Uttar Pradesh

सड़क हादसे में घायल रोडवेज बस के चालक की भी मौत

सड़क हादसे में घायल रोडवेज बस के चालक की भी मौत

–स्टेट हाइवे में बस और ट्रक में हुई थी भीषण भिड़ंत–हादसे में अब तक दो लोगों की हुई मौत, कई घायल

हमीरपुर, 28 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के ललपुरा थाना क्षेत्र में रोडवेज बस और ट्रक की कल हुई भीषण टक्कर में घायल बस चालक की भी रविवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसे में मरने वालों का आंकड़ा अब दो हो गया है। वहीं हादसे में घायलों का इलाज अभी भी चल रहा है। हादसे के बाद एआरटीओ अमिताभ राय ने हादसे वाली जगह का निरीक्षण कर जांच की।

बता दें कि, शनिवार को हमीरपुर जिले के ललपुरा थाना क्षेत्र के उजनेड़ी गांव के पास नौगांव से लखनऊ जा रही हमीरपुर डिपो की बस सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई थी, जिससे दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए थे। हादसे में चरखारी महोबा निवासी मुन्ना स्वास्थ्य कर्मी की मौके पर मौत हो गई थी, वहीं बस चालक सुवेल सिंह समेत बीस से ज्यादा लोग घायल हुए थे। घायलों में चौदह लोगों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां हालत नाजुक होने पर बस चालक समेत चार लोगों को कानपुर रेफर कर दिया गया था।

सीओ सदर राजेश कमल के मुताबिक रविवार को बस चालक की इलाज के दौरान मौत हो गई है। वहीं घायलों का अभी इलाज चल रहा है। सुवेल सिंह हमीरपुर डिपो में चालक के पद पर कार्यरत थे। उनकी असामयिक मृत्यु से डिपो के सहकर्मियों में शोक की लहर दौड़ गई। कर्मचारियों ने उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन रखा। इधर एआरटीओ अमिताभ राय ने हादसे वाली जगह का निरीक्षण कर जांच की। उन्होंने बताया कि रोडवेज बस हाई स्पीड में सड़क पर दौड़ रही थी, जिससे असंतुलित होकर ये ट्रक से टकरा गई। बस चालक की मौत से आज परिजनों में कोहराम मच गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा

Most Popular

To Top