
जलपाईगुड़ी, 01 अगस्त (Udaipur Kiran) । सरकारी खजाने से भारी मात्रा में धन भत्ते और अनुदान देने में खर्च किया जा रहा है। ऐसे में विकास कार्यों के लिए आवंटित राशि पर भी बोझ पड़ रहा है। जर्जर सड़कों की मरम्मत की मांग को लेकर आए दिन जगह-जगह विरोध प्रदर्शन हो रहे है। इस बार राजगंज ब्लॉक के शिकारपुर अंचल के उत्तर बंगाल फार्म इलाके में हो रहे विरोध प्रदर्शन से निपटते हुए राजगंज के बीडीओ अपना आपा खो बैठे। बीडीओ ने प्रदर्शनकारियों को स्पष्ट किया कि लक्ष्मी भंडार का पैसा नहीं लेने पर ही सड़कें बनेंगी। बीडीओ की टिप्पणी ने विवाद खड़ा कर दिया है।
दरअसल, राजगंज ब्लॉक के शिकारपुर अंचल के उत्तर बंगाल फार्म इलाके में लगभग तीन किलोमीटर कच्ची सड़क की हालत खस्ता है। इसके विरोध में शुक्रवार इलाके के लोग सड़क जाम में शामिल हुए। बेलाकोबा-गेट बाजार मार्ग पर देवी चौधरी के मंदिर मोड़ पर बांस से सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया गया। लगभग दो घंटे तक जाम और विरोध प्रदर्शन जारी रहा। महिलाओं ने सड़क जाम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। जाम की खबर मिलते ही बेलाकोबा चौकी की पुलिस मौके पर पहुंच गई। जाम देख मौके पर पहुंचे बीडीओ प्रशांत बर्मन अपना आपा खो बैठे।
उन्होंने कहा कि अगर आपको लक्ष्मी भंडार मिल रहा है, तो सड़कों पर प्रदर्शन क्यों कर रहे हैं?प्रदर्शनकारी महिलाओं की मांग थी कि उन्हें सड़क चाहिए।
बीडीओ ने कहा कि अगर आप लक्ष्मी भंडार से पैसे नहीं लेंगे, तो उस पैसे से सड़क बनवा दी जाएगी।
उनके इस बयान से मामला गरम हो गया और प्रदर्शनकारियों सड़क पर बैठकर हंगामा शुर कर दिया।बाद में अधिकारियों के आश्वासन के बाद प्रदर्शनकारियों ने जाम हटा लिया।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
