
ग्रामीणों ने गली मरम्मत की उठाई मांग।
औरैया, 27 नवम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के औरैया ब्लॉक के ग्राम असेवा में जल जीवन मिशन के तहत पेयजल लाइन बिछाने का काम पूरा तो कर दिया गया है, लेकिन कार्य के दौरान उखाड़ी गई आरसीसी और इंटरलॉकिंग सड़कों को जस का तस छोड़ दिए जाने से ग्रामीणों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। गांव की प्रमुख गलियों में जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं, जिससे पैदल चलना और वाहनों का निकलना मुश्किल हो गया है।
ग्रामीणों का कहना है कि पाइपलाइन बिछाने के दौरान सड़कें पूरी तरह तोड़ दी गईं, लेकिन निर्माण एजेंसी ने उन्हें दोबारा ठीक कराने की कोई व्यवस्था नहीं की। बरसात या हल्की सी भी बारिश में गलियां कीचड़ में तब्दील हो जाती हैं और बच्चों, बुजुर्गों व महिलाओं को आवागमन में बड़ी दिक्कत होती है।
गांव निवासी आशाराम, सत्यदेव शर्मा, अरुण सेंगर, छुटकू सेंगर, सर्वेश, बलभयासी सविता, सुरेन्द्र सिंह सहित कई लोगों ने बताया कि गली मरम्मत न होने की वजह से लोगों का निकलना-घुसना तक मुश्किल हो गया है। उन्होंने संबंधित विभाग और प्रशासन से मांग की है कि जल जीवन मिशन के बाद की मरम्मत कार्य जल्द कराया जाए, ताकि गांव की सड़कें फिर से सुचारू रूप से संचालित हो सकें।
ग्रामीणों का कहना है कि यदि जल्द ही मरम्मत नहीं हुई तो आने वाले दिनों में समस्या और गंभीर हो सकती है। स्थानीय लोगों ने अधिकारियों से तत्काल कार्रवाई की अपील की है। इस संबंध में जल निगम के जेई रविकांत प्रजापति ने बताया कार्य चल रहा है धीरे-धीरे सभी सड़कों को ठीक किया जाएगा
—————
(Udaipur Kiran) कुमार