Uttar Pradesh

खोद दी सड़कें- थमी रफ्तार, हर घर नल याेजना में सुस्ती पर डीएम सख्त

कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक करते विधायक नगर रत्नाकर मिश्र व डीएम पवन कुमार गंगवार।

16 दिसम्बर तक काम पूरा करने का अल्टीमेटम

मीरजापुर, 14 नवंबर (Udaipur Kiran) । मीरजापुर के शहर क्षेत्र में हर घर नल से जल योजना की सुस्त प्रगति और सड़कों की दुर्दशा पर शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक के दौरान जिला प्रशासन सख्त हो गया। विधायक नगर रत्नाकर मिश्र की उपस्थिति में जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने जल निगम और कार्यदायी एजेंसियों को जमकर फटकार लगाई।

बैठक में साफ कहा गया कि पाइपलाइन बिछाने के बाद सड़कों की मरम्मत न होने से नगरवासियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। जिलाधिकारी ने चेतावनी दी कि सड़कों पर खोदे गए गड्ढों को बेरिकेडिंग, लाल झंडी या रिफ्लेक्टर टेप के बिना छोड़ना गंभीर लापरवाही है। ऐसी स्थिति में यदि कोई दुर्घटना होती है तो जिम्मेदार एजेंसी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी।

विधायक रत्नाकर मिश्र ने स्पष्ट निर्देश दिया कि 16 दिसंबर तक हर हाल में जल निगम नगर क्षेत्र का काम पूरा करे, ताकि उसके बाद लोक निर्माण विभाग सड़क मरम्मत शुरू कर सके। जिलाधिकारी ने चेताया कि समय सीमा का पालन न होने पर एजेंसियों को ब्लैकलिस्ट करने और एफआईआर दर्ज कराने की कार्रवाई की जाएगी। बैठक में अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे विजेता, जल निगम के अधिकारी व एजेंसियों के प्रोजेक्ट मैनेजर मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा