Uttrakhand

धारचूला के सोबला क्षेत्र में अतिवृष्टि से सड़कें क्षतिग्रस्त

धारचूला के सोबला क्षेत्र में अतिवृष्टि के बाद के हालात।

देहरादून, 04 अगस्त (Udaipur Kiran) । पिथौरागढ़ जिले के धारचूला के सोबला क्षेत्र में अतिवृष्टि से सड़क व पैदल रास्ते क्षतिग्रस्त हो गए हैं। इसके अलावा कैलाश मानसरोवर यात्रा को जोड़ने वाला रास्ता भी बंद है। जान माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।

जिले में सुबह से हो रही बारिश के कारण जनजीवन पर असर पड़ रहा है।

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी भूपेश मेहरा ने बताया कि जिले में लगातार बारिश के चलते सोबला में अतिवृष्टि की घटना जानकारी मिली है। यहां गदेरे उफान पर आ गये, जिससे पैदल रास्तों को नुकसान पहुंचा है। जिला प्रशासन रास्ते खोलने का प्रयास कर रहा है।

———-

(Udaipur Kiran) / विनोद पोखरियाल

Most Popular

To Top