West Bengal

सड़क सुरक्षा सप्ताह शुरू, जलपाईमोड़ ट्रैफिक पॉइंट पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित

सड़क सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर जागरूकता मूलक टेबलों को पुलिस कमिश्नर ने दिखाई हरी झंडी

सिलीगुड़ी, 01 जुलाई (Udaipur Kiran) । सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस की तरफ से एक जुलाई से आठ जुलाई तक सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम आयोजित किये जायेगा। इसी क्रम में जलपाईमोड़ ट्रैफिक गार्ड इलाके में मंगलवार को जागरूकता अभियान शुरू किया गया। इसके साथ ही एक निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर और रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया। जिसमें स्थानीय नागरिकों के साथ पुलिसकर्मियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस कमिश्नर सी.सुधाकर ने किया। इस दिन जलपाईमोड़ ट्रैफिक गार्ड द्वारा की तरफ से जागरूकता मूलक टेबलों सड़क पर उतारे गये। जिसको पुलिस कमिश्नर सी. सुधाकर ने हरी झंडी दिखाई। इस दौरान डीसीपी विश्वचांद ठाकुर, जलपाईमोड़ ट्रैफिक गार्ड के आईसी और ट्रैफिक कर्मी उपस्थित थे।

सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस कमिश्नर सी. सुधाकर ने कहा कि एक जुलाई से आठ जुलाई तक सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम शहर के विभिन्न ट्रैफिक पॉइंट पर आयोजित किये जायेंगे। जिसकी शुरुआत जलपाईमोड़ से शुरू हुई है। इस विशेष सप्ताह के तहत आम लोगों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी गई। इस दौरान आम लोगों को हेलमेट प्रदान किए जायेंगे।

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top