HimachalPradesh

करसोग में सड़क बहाली कार्य प्रगति पर, प्रशासन ग्राउंड पर उतरा

सड़क की बहाली के लिए लगी मशीनरी।

मंडी, 04 सितंबर (Udaipur Kiran) । मंडी जिला में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण करसोग उपमंडल जिला मुख्यालय से कटा हुआ है। करसोग -मंडी और करसोग- शिमला सड़क मार्ग पर अनेक स्थानों पर भूस्खलन होने से से आवाजाही प्रभावित हुई हैं। बंद हुई सड़कों को बहाल करवाने के लिए प्रशासन अब ग्राउंड जीरो पर उतर गया है।

एसडीएम करसोग गौरव महाजन ने स्वयं सड़क पर उतरकर मोर्चा संभाला है। विभिन्न स्थानों पर बहाली कार्य की मौके पर पहुंच कर निगरानी कर रहे है। सड़कों को बहाल करने का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है ताकि लोगों को परेशानी से बचाया का सके।

गौरतलब है कि भारी बारिश के कारण करसोग उपमंडल में लगभग 77 सड़के बंद हुई हैं। जिन्हें बहाल करने का कार्य निरंतर लोक निर्माण विभाग द्वारा किया जा रहा हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Most Popular

To Top