जम्मू, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । बाढ और भारी बारिश से हुए नुकसान के बाद महोर सब डिवीजन में सड़कों की बहाली का काम तेज़ी से जारी है। प्रशासन की ओर से रियासी–अरनास–महोऱ रोड और बुडहल–महोऱ–गूल रोड पर मरम्मत कार्य किया जा रहा है ताकि यातायात को जल्द से जल्द बहाल किया जा सके।
विभागीय टीमें मौके पर लगातार काम में जुटी हुई हैं और अधिकारियों का कहना है कि प्रभावित क्षेत्रों में आवागमन को सामान्य करने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता
