West Bengal

पूर्व मेदिनीपुर में मूर्तियां तोड़े जाने से बवाल, निमतौड़ी में सड़क अवरोध

तमलुक सड़क अवरोध
सड़क जाम मूर्ति तोड़ी गई
तमलुक में घटना
मूर्ति तोड़ी गई
पूर्व मेदिनीपुर में मूर्तियाँ तोड़े

पूर्व मेदिनीपुर, 4 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) ।

पूर्व मेदिनीपुर जिले के तामलुक थाना क्षेत्र के निमतौड़ी में मूर्ति तोड़े जाने की घटना से शनिवार सुबह क्षेत्र में भारी तनाव फैल गया। जानकारी के अनुसार, गणपति नगर स्थित हाईरोड के पास उत्तर नारकेलदा हाट के समीप अनिल चाकड़ा के ठाकुर निर्माण कारखाने में बीती रात अज्ञात असामाजिक तत्वों ने तोड़फोड़ की।

स्थानीय लोगो के मुताबिक, देर रात अज्ञात लोगों ने कारखाने में घुसकर मां लक्ष्मी और मां काली की लगभग 40 मूर्तियां क्षतिग्रस्त कर दीं। सुबह घटना की खबर फैलते ही पूरे क्षेत्र में रोष की लहर दौड़ गई। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि धार्मिक भावना को ठेस पहूंचाने के उद्देश्य से यह कृत्य किया गया है।

घटना के विरोध में शनिवार सुबह निमतौड़ी हाईरोड पर आस पास के ग्राम के हिंदू समाज के लोग संगठित होकर मुख्य सड़क अवरोध कर जोरदार प्रदर्शन किया। अवरोध के कारण कुछ समय के लिए सड़क पर यातायात पूरी तरह ठप हो गया। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल पहुंचा और स्थानीय लोगों को समझा-बुझाकर यातायात बहाल कराया।

तमलुक थाना पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दोषियों की पहचान कर शीघ्र कार्रवाई की जाएगी।

स्थानीय लोगों ने प्रशासन से दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सख्त सजा देने की मांग की है। फिलहाल इलाके में स्थिति सामान्य है।

—————

(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता

Most Popular

To Top