HimachalPradesh

करसोग-मंडी को जोड़ने वाली सड़क सनारली के पास क्षतिग्रस्त

सनारली के पास क्षतिग्रस्त सड़क।

मंडी, 02 सितंबर (Udaipur Kiran) । बीते दो दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश के कारण मंडी जिला की विभिन्न सड़कों में ल्हासे गिरने से कई सड़कें यातायात के लिए अवरूद्ध हो गई है। मंडी जिला के करसोग-शिमला और करसोग-मंडी को जोड़ने वाले सड़क मार्ग का कुछ हिस्सा सनारली के समीप क्षतिग्रस्त हो गया है। मामले की सूचना मिलने पर एसडीएम करसोग गौरव महाजन व लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन सुरेश चंदेश ने सयुंक्त रूप से मौके पर पहुंच सड़क मार्ग की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने सड़क मार्ग पर वाहनों को सतर्कता से चलाने के निर्देश दिए है।

एसडीएम करसोग गौरव महाजन ने बताया कि सड़क मार्ग के किनारे पर लगा डंगा दीवर के क्षतिग्रस्त होने से सड़क मार्ग को नुकसान पहुंचा हैं। उन्होंने कहा सड़क मार्ग को यातायात के लिए बहाल कर दिया गया हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Most Popular

To Top