जम्मू,, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) ।
सूम्ब ब्लॉक के जलापुर के पास पलाई टकी इलाके में भारी बारिश के बाद भूस्खलन होने से सड़क पूरी तरह अवरुद्ध हो गई है। यह मार्ग पिछले कई वर्षों से जर्जर स्थिति में है और स्थानीय लोग बीते 20 सालों से इसकी सही मरम्मत की मांग कर रहे हैं। पीडब्ल्यूडी द्वारा सड़क का ठेका दिया गया है, लेकिन बार-बार होने वाले भूस्खलनों का स्थायी समाधान अब तक नहीं निकला है। इस कारण ग्रामीणों को रोज़मर्रा की आवाजाही में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से जल्द स्थायी समाधान की गुहार लगाई है
—————
(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता
