

चंपावत, 8 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण के लिए बुधवार को जिलाधिकारी मनीष कुमार की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई। इसमें दुर्घटनाएं कम करने के लिए नई कार्ययोजना पर चर्चा की गई और अधिकारियों को तत्काल क्रियान्वयन के निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) अधिकारियों को मलबा रोकने, पुलिया निर्माण, साइनेज लगाने और हिल साइड सेफ्टी के लिए कार्ययोजना बनाकर तत्काल लागू करने के निर्देश दिए। उन्होंने अमोड़ी क्षेत्र में इंटरलॉकिंग टाइल्स हटाकर दो दिन में सड़क सुधारने और संतोला के क्रॉनिक जोन में भूवैज्ञानिक की सलाह पर ऊपरी उपचार कराने को भी कहा।
इसके अतिरिक्त, धौन-दयूरी मोटरमार्ग के सुधार के लिए वन विभाग के एसडीओ को कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। एनएचएआई को टनकपुर से जगबुड़ा तक मार्ग सुधार और सतह सुदृढ़ीकरण का कार्य करने को कहा गया। ककराली गेट क्षेत्र में एक सप्ताह के भीतर गति सीमा और चेतावनी बोर्ड लगाने के निर्देश भी दिए गए।
जिलाधिकारी ने सभी विभागों को सड़क किनारे से अतिक्रमण हटाने, विद्यालयों में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने तथा शराब पीकर गाड़ी चलाने (ड्रिंक एंड ड्राइव), ओवरलोडिंग और सड़क पर पानी फेंकने जैसी गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
उन्होंने जोर दिया कि वाहन चालकों द्वारा यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित किया जाए। शराब पीकर वाहन चलाने, मोबाइल फोन का उपयोग करने, सीट बेल्ट और हेलमेट का प्रयोग न करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि जन-जागरूकता और नियमों के पालन से ही सड़क दुर्घटनाओं को कम किया जा सकता है।
संभागीय परिवहन अधिकारी मनोज बगोरिया ने बैठक में बताया कि पुलिस और परिवहन विभाग की संयुक्त कार्रवाई से पिछले वर्ष की तुलना में सड़क दुर्घटनाओं में कमी आई है। हेलमेट और सीट बेल्ट का प्रयोग न करने वालों पर भी लगातार कार्रवाई की जा रही है।
बैठक में प्रभारी पुलिस अधीक्षक हरीश वर्मा, एसडीएम अनुराग आर्य, नीतू डागर, आकाश जोशी (वर्चुअली), ईई लोनिवि एम.सी. पलड़िया, हितेश कांडपाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
(Udaipur Kiran) / राजीव मुरारी
