
कोलकाता, 04 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । राजधानी कोलकाता में देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना अलीपुर थाना क्षेत्र के अलीपुर रोड और बेल्वेडेयर रोड के चौराहे पर सत्यम टॉवर गेट के सामने शनिवार रात लगभग एक बजे हुई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, एक प्राइवेट बस (पंजीकरण संख्या WB-19/H-3599) ने मोटरसाइकिल (पंजीकरण संख्या WB-12/U-7842) को टक्कर मार दी। मोटरसाइकिल पर सवार वरुण दास अपनी पत्नी के साथ जा रहे थे। अचानक हुए हादसे में उनकी पत्नी चैती दास (28) जो हावड़ा जिले के जगाचा निवासी थीं, गंभीर रूप से घायल हो गईं। उन्हें तुरंत एसएसकेएम अस्पताल ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने सुबह करीब चार बजे पर उन्हें मृत घोषित कर दिया। मोटरसाइकिल चालक वरुण दास (39) को भी गंभीर चोटें आई हैं। उन्हें अस्पताल के रेड जोन ट्रॉमा केयर यूनिट में भर्ती कराया गया है। वे हावड़ा जिले के जगाचा निवासी थे।
हादसे के समय दंपति का दो वर्षीय पुत्र भी मोटरसाइकिल पर था, जो सुरक्षित बच गया। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बस को कब्जे में ले लिया है, जबकि बस चालक फरार हो गया।
(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता
