Jammu & Kashmir

रामगढ़ के स्वांखा गांव में सड़क हादसा, मोटरसाइकिल फिसलकर ट्रक से टकराई, एक युवक की मौत, दो घायल

जम्मू,, 6 जुलाई (Udaipur Kiran) । रामगढ़ के स्वांखा गांव में मोटरसाइकिल स्लीप होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे में बाइक पर सवार तीन युवकों में से मुकेश की मौत हो गई जबकि बंटी और अमन घायल हो गए।

तीनों युवक चठा के निवासी बताए जा रहे हैं। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने उन्हें उपजिला अस्पताल बिश्नाह पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मुकेश को मृत घोषित कर दिया। घायल बंटी और अमन को प्राथमिक उपचार के बाद जीएमसी जम्मू रेफर कर दिया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता

Most Popular

To Top