Jharkhand

चुट्टूपालू घाटी में भीषण सड़क हादसा, घंटों जाम रही सड़क

दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी
जाम सड़क
घाटी में पलटा ट्रेलर

रामगढ़, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । रामगढ़ शहर के चुट्टूपालू घाटी में गुरुवार की शाम भीषण सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में सरिया लदे ट्रेलर के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में ट्रेलर चालक और खलासी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना की सूचना मिलते ही रामगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया। पुलिस ने सबसे पहले घायल ड्राइवर और खलासी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जानकारी के अनुसार रांची की ओर से आ रहे सरिया लदे ट्रेलर( डब्ल्यू बी 93 – 4566) का चुट्टूपालू घाटी में अचानक ब्रेक फेल हो गया। गड़के मोड़ के पास ट्रेलर डिवाइडर से टकराकर पलट गया। उस पर लदा सरिया पूरे सड़क पर बिखर गया। इस हादसे के बाद चुट्टूपालू घाटी में आवागमन लगभग तीन घंटे तक बाधित रहा। पुलिस ने आनन-फानन में सड़क पर बिखरा सरिया हटवाया, तब जाकर आवागमन शुरू हो सका।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Most Popular

To Top