Maharashtra

अंबरनाथ में सड़क हादसा, 2 युवकों की मौत

मुंबई, 12 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । अंबरनाथ में आईटीआई के सामने बीती रात दोपहिया वाहन के स्पीड ब्रेकर से टकराने से दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की छानबीन अंबरनाथ पुलिस स्टेशन की टीम कर रही है।

पुलिस अधिकारी ने रविवार को बताया कि शनिवार देर रात अंबरनाथ में आईटीआई के सामने एक दोपहिया वाहन स्पीडब्रेकर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इससे दोपहिया वाहन पर सवार दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गए जिन्हें तत्काल नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया गया लेकिन डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। मृतक युवकों की पहचान पवन हमकारे (23) और प्रणव बोरकले (17) के रुप में की गई है। दोनों युवक अंबरनाथ के मुरलीधर नगर के निवासी हैं।

—————

(Udaipur Kiran) यादव

Most Popular

To Top