RAJASTHAN

आरएनबी यूनिवर्सिटी ने एक दशक में शिक्षा जगत में बनाई विशिष्ट पहचान

शैक्षणिक, सामाजिक और नवाचार प्रयासों से एक दशक में शिक्षा की दुनिया में विशिष्ट पहचान बनायी आरएनबी यूनिवर्सिटी ने

बीकानेर, 3 अगस्त (Udaipur Kiran) । आरएनबी ग्लोबल यूनिवर्सिटी ने अपने शैक्षणिक, सामाजिक और नवाचार प्रयासों से एक दशक में शिक्षा की दुनिया में विशिष्ट पहचान बना ली है।

बीकानेर के खारा स्थित इस विश्वविद्यालय की स्थापना वर्ष 2015 में राजस्थान विधानसभा अधिनियम के तहत की गई थी। आज यह विश्वविद्यालय न केवल पश्चिमी राजस्थान बल्कि पूरे देश में गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा का पर्याय बन चुका है। विश्वविद्यालय के वॉइस चैयरमैन के के बजाज, प्रेजिडेंट राकेश भार्गव ने पत्रकार सम्मेलन में बताया कि स्वर्गीय जगन्नाथ बजाज की दूरदृष्टि और समाज सेवा की भावना से प्रेरित इस विश्वविद्यालय की नींव उनके पुत्र डॉ. राम नारायण बजाज और राम बजाज फाउंडेशन ने रखी। विश्वविद्यालय ने अपने पहले NAAC मूल्यांकन में B+ और पुनर्मूल्यांकन में “A” ग्रेड हासिल कर शैक्षणिक उत्कृष्टता की मिसाल पेश की है। विधि पाठ्यक्रमों को BCI और कृषि कार्यक्रम को ICAR से मान्यता प्राप्त है। बजाज ने बताया कि आरएनबी ग्लोबल यूनिवर्सिटी में विज्ञान, वाणिज्य, प्रबंधन, विधि, कंप्यूटर साइंस, कृषि और मानविकी के क्षेत्र में स्नातक, परास्नातक और डॉक्टरेट कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। यह सभी कार्यक्रम NEP 2020 के अनुरूप डिज़ाइन किए गए हैं। विश्वविद्यालय ने भारतीय ज्ञान परंपरा (IKS) आधारित 25 वैल्यू एडेड कोर्सेस शुरू किए हैं। साथ ही विश्वविद्यालय का कानून संकाय प्रतिवर्ष प्रतिष्ठित “सेठ श्री जगन्नाथ बजाज मेमोरियल मूट कोर्ट प्रतियोगिता” का आयोजन करता है, जिसमें देशभर की 36 लॉ यूनिवर्सिटीज़ हिस्सा लेती हैं। 86 एकड़ में फैले विश्वविद्यालय के हरित परिसर में सौर ऊर्जा, वर्षा जल संचयन, जैविक खाद निर्माण, और डिजिटल शिक्षण प्लेटफॉर्म्स की व्यवस्था है।

—————

(Udaipur Kiran) / राजीव

Most Popular

To Top