Bihar

राजद की टीम ने मतदाता सूची पुनरीक्षण अनियमितता मामले की पड़ताल की

अररिया फोटो:राजद की टीम रामपुर में मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण कार्य का पड़ताल करती

अररिया, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) ।

राष्ट्रीय जनता दल की एक विशेष टीम पटना से अररिया पहुंची और फारबिसगंज प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों का दौरा कर मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत हो रही अनियमितताओं की पड़ताल कर रही है।

राजद के वरीय नेता डॉ एसएम हुसैन, व्यावसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रधान महासचिव इंजीनियर आयुष अग्रवाल एवं युवा नेता किंग यादव ने फारबिसगंज प्रखंड के रामपुर पंचायत का भ्रमण किया और आम लोगों से मिलकर पुनरीक्षण कार्य में आ रही समस्याओं की जानकारी ली। जिसमें स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि उनके घर पर बीएलओ आए ही नहीं, फिर भी उनके नाम से फॉर्म भर दिए गए हैं।

बिना दस्तावेज, बिना मोबाइल नंबर और बिना हस्ताक्षर के ही फॉर्म ऑनलाइन भर दिए जा रहे हैं। कई मामलों में किसी भी प्रकार का वैध प्रमाण पत्र या दस्तावेज अपलोड नहीं किया गया है।

मौके पर मौजूद डॉ. एस.एम. हुसैन ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि मतदाता सूची पुनरीक्षण के इस अभियान में भारी लापरवाही बरती जा रही है। बीएलओ द्वारा बिना घर गए, बिना दस्तावेज लिए, मनमाने ढंग से फॉर्म भरना लोकतंत्र के लिए गंभीर खतरे का संकेत है। यह पूरा मामला चुनावी प्रक्रिया की पारदर्शिता पर सवाल खड़ा करता है और चुनाव आयोग को इसकी तुरंत जांच कर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।

इंजीनियर आयुष अग्रवाल ने कहा कि यह स्थिति बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। राजद का उद्देश्य है कि हर योग्य मतदाता को सही तरीके से सूची में सम्मिलित किया जाए और किसी भी फर्जीवाड़े की गुंजाइश न रहे। उन्होंने बताया कि राजद जिलाध्यक्ष मनीष यादव के नेतृत्व में संपूर्ण अररिया जिला में राजद की टीम इस कार्य को मजबूती से कर रही है और कोई भी मतदाता इसमें छूटे नहीं इसको लेकर विशेष कैंप भी लगाने का कार्य जारी है।

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर

Most Popular

To Top