Jharkhand

राजद नेताओं ने प्रदेश अध्‍यक्ष बनने पर संजय यादव को दी बधाई

राजद के प्रदेश अध्‍यक्ष को बधाई देते राणा सहित अन्‍य

रांची, 16 जून (Udaipur Kiran) । प्रदेश राजद के नेताओं ने सोमवार को पार्टी कार्यालय में प्रदेश राजद के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह यादव से मिलकर बधाई दी। बधाई देनेवालों में पार्टी के वरीय नेता गौतम सागर राणा, प्रदेश महासचिव कैलाश यादव, डॉ मनोज कुमार, मदन यादव सहित अन्‍य नेताओं ने प्रदेश अध्यक्ष बनने पर संजय सिंह यादव को मिठाई खिलाकर बधाई दी।

मौके पर कैलाश यादव ने बताया कि मौके पर गौतम राणा ने राज्य में संगठन को पंचायत स्तर पर मजबूत करने का सुझाव दिया। राणा ने कहा कि राज्य में राजद का कई स्थानों पर मजबूत जनाधार है।

इस पर संजय सिंह यादव ने गौतम सागर राणा से कहा कि आपके मार्गदर्शन में पार्टी को पंचायत स्तर पर मजबूत बनाएंगे। उन्होंने कहा कि पांच जुलाई को पटना में राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के बाद राज्य में पार्टी के विस्तार को लेकर रोड मैप तैयार किया जाएगा।

राणा को बधाई देने वाले नेताओं में सुनीता चौधरी, मो इरफान अंसारी, मनोज पांडेय, आबिद अली सहित अन्य का नाम शामिल है।

—————

(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak

Most Popular

To Top