Bihar

पीएम मोदी को गाली देने वाला रिजवी गिरफ्तार

दरभंगा, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) ।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गाली देने वाले आरोपी मोहम्मद रिजवी उर्फ राजा को दरभंगा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। रिजवी पिकअप गाड़ी चलाने का काम करता है और सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के भपुरा गांव का रहने वाला है।

जानकारी के अनुसार, बुधवार को राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की वोटर अधिकार यात्रा दरभंगा पहुंची थी। जाले विधानसभा क्षेत्र के सिमरी में कांग्रेस नेता मोहम्मद नौशाद की ओर से एक स्वागत मंच तैयार किया गया था। इसी मंच से रिजवी ने प्रधानमंत्री मोदी की मां को लेकर अभद्र टिप्पणी की, जिसका वीडियो वायरल हो गया।

मामले में केवटी के भाजपा विधायक डॉ. मुरारी मोहन झा और भाजपा जिलाध्यक्ष प्रो. आदित्य नारायण चौधरी मन्ना ने पुलिस को आवेदन दिया था। इसके बाद एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी के निर्देश पर सिमरी थाने में प्राथमिकी दर्ज हुई। देर रात छापेमारी कर रिजवी को गिरफ्तार कर थाने लाया गया।

इस घटना को लेकर भाजपा ने महागठबंधन पर तीखा हमला बोला है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी सहित कई नेताओं ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव से सार्वजनिक माफी की मांग की है। वहीं, राज्य महिला आयोग ने भी इस मामले पर दरभंगा डीएम को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और जल्द ही इस मामले में विस्तृत जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर साझा करेगी।

—————

(Udaipur Kiran) / Krishna Mohan Mishra

Most Popular

To Top