Uttrakhand

बारिश से नदियां उफान पर, जनजीवन अस्त-व्यस्त

ऋषिकेश में गंगा घाटों की निगरानी करते पुलिस कर्मी।

देहरादून, 4 अगस्त (Udaipur Kiran) । राज्य मैं लगातार हो रही बारिश के कारण गंगा, यमुना, सरयू, गोमती, अलकनंदा, समेत अन्य नदियों के साथ ही पहाड़ी इलाकों के गाड-गधेरों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। पुलिस गंगा घाटों पर स्नान व नदी, नालों के किनारे रहने वाले लोगों को सचेत कर उन्हें सुरक्षित स्थान पर जानेकी चेतावनी दे रही है।

रविवार देर शाम से देहरादून व पहाड़ी जनपदों में लगातार हो रही भारी बारिश से नदी नालाें के पानी का जलस्तर बढ़ने और मौसम विभाग के लगातार बारिश के अलर्ट के दृष्टिगत किनारे रहने वालाें की परेशानियां बढ़ रही हैं। इसे देखते हुए पुलिस ऋषिकेश क्षेत्र में गंगा घाटों पर स्नान करने वाले श्रद्धालुओं को नदी किनारे स्नान करने में सावधानी बरतने और नदी के बीच में ना जाने के लिए लगातार अलर्ट कर रही है। इसके लिए प्रशासन लाउडहेलर के माध्यम से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की चेतावनी दे रही है। इसके अतिरिक्त सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस टीम नदी नालों के किनारे लगातार भ्रमण कर नदी किनारे रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने तथा बरसात के दौरान नदी नालों में न जाने की सलाह दे रही है।

भारी बारिश ने देहरादून के टपकेश्वर महादेव मंदिर के प्रांगण से बहने वाली तमसा नदी का जलस्तर भी लगातार बढ़ रहा है। नगर मजिस्ट्रेट कार्यालय से मिली सूचना के अनुसार दून विहार वार्ड छह क्षेत्र में भारी वर्षा के कारण घर के किनारे पुस्ते गिर गए हैं, उन्हें सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट करा दिया गया है। देहरादून के प्रेम नगर, ठाकुरपुर के पास नदी की तेज धाराओं में फंसे तीन लाेगाें काे एसडीआरएफ ने सुरक्षित निकाल लिया है।

(Udaipur Kiran) / विनोद पोखरियाल

Most Popular

To Top