Uttrakhand

ऋतु खण्डूड़ी भूषण ने नई दिल्ली में केंद्रीय वन मंत्री से की मुलाकात

केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव से मुलाकात करती विधानसभा अध्यक्ष।

देहरादून, 02 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष एवं कोटद्वार विधायक ऋतु खण्डूड़ी भूषण ने नई दिल्ली में केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेन्द्र यादव से मुलाकात की है। इस दौरान उन्होंने केंद्रीय मंत्री से तीन प्रमुख परियोजनाओं की स्वीकृति की मांग की, जिस पर उन्होंने विचार करने का भरोसा दिया।

कोटद्वार विधायक भूषण ने कहा कि प्रस्तावित जंगल सफारी और पक्षी अभ्यारण्य, कोटद्वार के समृद्ध वन क्षेत्र, जैव विविधता और प्राकृतिक संपदा को एक नई पहचान देने की दिशा में अहम कदम होगा। यहां पाई जाने वाले विभिन्न पक्षी और वन्यजीव प्रजातियां देशभर के प्रकृति प्रेमियों, पक्षी विशेषज्ञों और साहसिक पर्यटकों को आकर्षित करेंगी। साथ ही, इससे स्थानीय युवाओं के लिए स्वरोजगार और पर्यटन आधारित अवसरों का भी विस्तार होगा।

इसके अतिरिक्त लालढांग-चिल्लरखाल रोड को शीघ्र पूरा करने की मांग भी प्रमुखता से रखी गई। यह सड़क कोटद्वार के लिए हरिद्वार और देहरादून जैसे प्रमुख शहरों तक आवागमन को सहज और सुगम बनाएगी। साथ ही क्षेत्रीय विकास को गति देगी। उन्होंने कहा कि कोटद्वार को आत्मनिर्भर, हरित और पर्यटक-अनुकूल क्षेत्र बनाने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कार्य है, जो स्थानीय अर्थव्यवस्था और प्रकृति संरक्षण दोनों को समान रूप से सशक्त करेगा।

केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव ने इन सभी प्रस्तावों की संभावनाओं को गंभीरता से स्वीकारते हुए इको-टूरिज्म को प्राथमिकता देने और संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश देने का आश्वासन दिया।

————————

(Udaipur Kiran) / विनोद पोखरियाल

Most Popular

To Top