
सोनीपत, 8 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । हरियाणा के खेल विश्वविद्यालय, राई की एमपीईएस छात्रा और मुक्केबाज ऋतिका दहिया ने वीआईटी, चेन्नई में आयोजित एलीट बीएफआई कप 2025 में स्वर्ण पदक जीतकर हरियाणा और विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया। उनके शानदार प्रदर्शन के आधार पर ऋतिका का चयन नवंबर 2025 में भारत में होने वाले विश्व मुक्केबाजी कप के राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर के लिए हुआ है।बुधवार को कुलपति अशोक कुमार, रजिस्ट्रार जसविंदर सिंह, डीन अकादमिक योगेश चंदर, डीन स्पोर्ट्स साइंस विवेक कुमार सिंह, निदेशक खेल संजय सरस्वत, ललिता शर्मा तथा मुख्य कोच संदीप कुमार ने ऋतिका को बधाई दी। इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय परिवार में खुशी का माहौल है। कुलपति अशोक कुमार ने कहा कि ऋतिका की यह सफलता विश्वविद्यालय में दिए जा रहे वैज्ञानिक प्रशिक्षण और अनुशासित खेल संस्कृति का परिणाम है। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि अन्य विद्यार्थियों को भी प्रेरित करेगी। विश्वविद्यालय परिवार ने विश्व मुक्केबाजी कप 2025 के लिए ऋतिका को शुभकामनाएं दीं और विश्वास जताया कि वह भविष्य में भी देश और विश्वविद्यालय का नाम रोशन करेंगी।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
