
ऋषिकेश, 12 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड प्रीमियर लीग (यूपीएल) सीजन 2 के लिए ऋषिकेश फाल्कन्स को आधिकारिक तौर पर नई फ्रेंचाइज़ी के रूप में लॉन्च किया गया है। यह टूर्नामेंट 23 सितम्बर से देहरादून स्थित राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में शुरू होगा।
क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) ने घोषणा की कि इस बार लीग में आठ पुरुष और चार महिला टीमें हिस्सा लेंगी। पिछले सीजन में पांच पुरुष और तीन महिला टीमें शामिल हुई थीं।
फ्रेंचाइज़ी के मालिक देव केसरीवानी ने लॉन्चिंग के मौके पर कहा, “ऋषिकेश फाल्कन्स जुनून, मेहनत और दिल का प्रतीक है। हमारा मकसद है कि समर्पण और प्रतिभा के दम पर खिलाड़ी लीजेंड बनें। हम चाहते हैं कि यह टीम युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा बने और दिखाए कि सपने हकीकत में बदल सकते हैं।”
उन्होंने आगे कहा, “हर खिलाड़ी हमारे शहर की हिम्मत, जज्बा और अडिग आत्मा को लेकर मैदान में उतरेगा। हम चाहते हैं कि ऋषिकेश फाल्कन्स सिर्फ एक टीम न होकर प्रेरणा, टीमवर्क और उत्कृष्टता की मिसाल बने।”
फ्रेंचाइज़ी ने साफ किया कि वह उभरते क्रिकेटरों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच देगी। लीग में खेलने का अनुभव न केवल खिलाड़ियों की क्षमता निखारेगा बल्कि प्रतिस्पर्धा के स्तर को भी ऊंचा करेगा और उनके करियर को तेज़ी से आगे बढ़ाएगा।
लीग कार्यक्रम:
महिलाओं का टूर्नामेंट 23 सितम्बर से शुरू होकर 26 सितम्बर को फाइनल के साथ समाप्त होगा। इसमें चार टीमें छह राउंड-रॉबिन मुकाबले खेलेंगी।
पुरुषों का टूर्नामेंट 27 सितम्बर से शुरू होगा, जिसमें सात टीमें 21 लीग मैच खेलेंगी। सीजन का समापन 4 और 5 अक्टूबर को एलिमिनेटर और ग्रैंड फाइनल के साथ होगा।
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
