Uttrakhand

भूमरागढ़ के समीप भूस्खलन से 8 घंटे से अधिक बंद रहा ऋषिकेश-बदरीनाथ राजमार्ग

रुद्रप्रयाग, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । शनिवार देर रात्रि से रविवार पूर्वान्ह तक हुई बारिश से ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग सिरोहबगड़ और भुमरागढ़ के समीप भूस्खलन के चलते 8 घंटे से अधिक समय तक बंद रहा।

इस दौरान एनएच और पुलिस ने वाहनों का संचालन वैकल्पिक दैजीमांडा-छांतीखाल-डुंगरीपंथ मोटर मार्ग से किया। इस मार्ग की हालत काफी खराब हो रखी है। उबड़-खाबड़ के साथ जगह-जगह कीचड़ जमा होने से छोटे वाहन फंस रहे हैं। लगभग 12 घंटे से अधिक समय तक हुई बारिश से ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे तड़के ही सिरोहबगड़ और भुमरागढ़ में भारी भूस्खलन से बंद हो गया था।

यहां पहाड़ी से लगातार गिरते मलबे के कारण एनएच व कार्यदायी संस्था को मलबा साफ करने में करने में कई दिक्कतें आईं। ऐसे में सुबह से ही वाहनों का संचालन खांकरा-छांतीखाल-डुंगरीपंथ मोटर मार्ग पर किया गया। यह मार्ग सिंगल लेन के साथ ही बदहाल हो रखा है। जगह-जगह उबड़-खाबड़ और बारिश से जगह-जगह कीचड़ हो रखा है, जिससे वाहनों का संचालन बमुश्किल से हो रहा है। तल्ला सौड़ से गोस्तू तक सड़क की हालत सबसे ज्यादा खराब हो रखी है।

स्थानीय कुलदीप सिंह रौथाण, विनोद प्रसाद पांडे, भगवान सिंह मेवाढ़, मुकेश सिंह रौथाण आदि का कहना है कि लोनिवि को कई बार अवगत कराने पर भी सड़क की हालत जस की तस बनी है। मार्ग कई जगहों पर अति संवेदनशील हो रखा है, जिससे बरसात में जानमाल का खतरा बना है। दूसरी तरफ सुबह 10.30 बजे बदरीनाथ हाईवे पर सिरोहबगड़ में मलबा साफ किया गया, पर भुमरागढ़ में पहाड़ी से निरंतर पत्थर व मलबा गिरता रहा।

दोपहर को करीब डेढ़ बजे पहाड़ी से भूस्खलन थमने पर एनएच द्वारा दोनों तरफ से मशीनों की मदद से मलबा साफ कर छोटे वाहनों लायक सड़क तैयार की गई। राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण खंड लोनिवि के अधिशासी अभियंता ओंकार पांडे ने बताया कि सिरोहबगड़ और भूमरागढ़ में भूस्खलन जोन सक्रिय होने से यातायात को वैकल्पिक मार्ग पर संचालित किया गया है। उन्होंने बताया कि बरसाती सीजन खत्म होने के बाद राजमार्ग के प्रभावित क्षेत्रों का प्रमुखता से स्थायी ट्रीटमेंट किया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / दीप्ति

Most Popular

To Top