क्विटो, 22 सितंबर (Udaipur Kiran) । दक्षिणी इक्वाडोर में सोमवार को हुई जेल हिंसा में कम से कम 14 कैदियों की मौत हो गई, जबकि 14 अन्य घायल हुए हैं। स्थानीय पुलिस प्रमुख विलियम कैले ने बताया कि बंदरगाह शहर मचाला की जेल में आपसी गिरोह संघर्ष के चलते यह झड़प हुई।
काले के अनुसार कैदियों ने जेलकर्मियों पर हमला कर दिया जिसमें एक गार्ड की मौत हो गई और कई अधिकारियों को बंधक बना लिया गया। उन्होंने बताया, “जेल के अंदर से कैदी गोलीबारी कर रहे थे, बम और ग्रेनेड फेंक रहे थे।”
अराजकता के दौरान कुछ कैदी जेल से भाग निकले, लेकिन अब तक 13 को दोबारा पकड़ लिया गया है। पुलिस के अनुसार करीब 40 मिनट की कड़ी कार्रवाई के बाद जेल पर फिर से नियंत्रण हासिल कर लिया गया।
उल्लेखनीय है कि इक्वाडोर पिछले कुछ वर्षों से लगातार जेल दंगों से जूझ रहा है। इन घटनाओं में अब तक सैकड़ों कैदी मारे जा चुके हैं। राष्ट्रपति डैनियल नोबोआ की सरकार का कहना है कि गिरोहों के बीच इलाकों और ड्रग्स तस्करी पर नियंत्रण की लड़ाई ही इन हिंसक घटनाओं की जड़ है।
—————–
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय
