Jharkhand

रिम्स की एचआईवी जांच प्रयोगशाला को मिली अंतरराष्ट्रीय मान्यता

रिम्‍स की फाइल फोटो

रांची, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । राजेन्द्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स), रांची की एचआईवी जांच प्रयोगशाला ने चिकित्सा क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। प्रयोगशाला को एनएबीएल की ओर से अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप कार्य करने के लिए मान्यता प्रमाण पत्र प्रदान किया गया है।

इस मान्यता के मिलने से यह पुष्टि होती है कि रिम्स की प्रयोगशाला सटीकता, विश्वसनीयता और उच्च गुणवत्ता के मानकों पर खरा उतर रही है। अब मरीजों को एचआईवी जैसी गंभीर बीमारी की जांच के लिए विश्वसनीय और समयबद्ध सुविधा मिल सकेगी। इससे उपचार में उल्लेखनीय सुधार संभव होगा।

रिम्स के निदेशक ने शनिवार को कहा कि यह उपलब्धि न केवल संस्थान के लिए गौरव का विषय है, बल्कि झारखंड जैसे राज्य के लिए भी स्वास्थ्य सेवाओं में एक नया मानक स्थापित करती है। इससे राज्य के हजारों मरीजों को गुणवत्तापूर्ण जांच की सुविधा सुलभ होगी।

इस मान्यता के साथ रिम्स की एचआईवी जांच प्रयोगशाला अब देश की चुनिंदा और प्रमाणित चिकित्सा प्रयोगशालाओं की सूची में शामिल हो गई है, जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त सेवाएं प्रदान कर रही हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak

Most Popular

To Top