HimachalPradesh

तेज़ रफ्तार टिप्पर ने युवक को कुचला

नाहन, 20 जून (Udaipur Kiran) । पांवटा साहिब क्षेत्र में टिप्पर चालकों की लापरवाही लगातार जानलेवा साबित हो रही है। बीती रात एक और गंभीर सड़क हादसा तब हुआ जब खनन सामग्री लेकर आ रहे तेज रफ्तार टिप्पर ने सड़क पार कर रहे एक स्थानीय व्यक्ति को टक्कर मार दी। इस दर्दनाक हादसे में व्यक्ति की टांग बुरी तरह से टूट गई है और उसे सिविल अस्पताल पांवटा साहिब में भर्ती कराया गया है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार,यह हादसा वीरवार देर रात तब हुआ जब पीड़ित व्यक्ति सड़क पार कर रहा था। उसी दौरान हरियाणा से खनन सामग्री लेकर आ रहे तेज रफ्तार टिप्पर ने उसे टक्कर मार दी, जिससे वह सड़क पर गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एंबुलेंस को बुलाया और घायल को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे प्राथमिक उपचार के बाद ऑर्थोपेडिक विशेषज्ञ की निगरानी में रखा गया है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह कोई पहला मामला नहीं है। क्षेत्र में टिप्पर चालकों की लापरवाही लगातार जानलेवा हादसों को जन्म दे रही है। ग्रामीणों का कहना है कि रात के समय सड़कें टिप्परों की तेज आवाज और गति से थर्राने लगती हैं। कई बार इन टिप्परों की खतरनाक ड्राइविंग के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद प्रशासन की ओर से कोई सख्त कार्रवाई नहीं हुई है।

ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे हादसों पर रोक लगाने के लिए सख्त कदम उठाए जाएं और नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों पर कठोर कार्रवाई की जाए।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top