
बाल मेला व लोक कलाकारों की प्रस्तुति से पांच दिवसीय कार्यक्रम का आगाज
जोधपुर, 2 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । लोक संगीत और कलाकारों को समर्पित राजस्थान इंटरनेशनल फोक फैस्टिवल (जोधपुर रिफ) का 18वां संस्करण गुरुवार से शुरू हो गयाा। रिफ का आगाज गुरुवार को सुबह वीर दुर्गादास मेमोरियल पार्क मसूरिया पहाड़ी पर बाल मेला व लोक कलाकारों की प्रस्तुति के साथ किया गया। मेहरानगढ़ म्यूजियम ट्रस्ट द्वारा आयोजित इस पांच दिवसीय रिफ में देश-विदेश के करीब 280 कलाकार प्रस्तुति देंगे।
वीर दुर्गादास मेमोरियल पार्क मसूरिया पहाड़ी पर आयोजित कार्यक्रम में पहले दिन कठपुतली कला, घूमर नृत्य, कच्ची घोड़ी नृत्य, फोक कलाकारों की संगीतमय प्रस्तुति, राजस्थानी कलाबाज और जादूगर के करतब के साथ भपंग की धुन पर नृत्य की प्रस्तुति दी गई। इस आयोजन में जोधपुर के विभिन्न स्कूली बच्चों ने भाग लिया। वहीं शाम 7.30 बजे से जसवंत थड़ा में सिटी कॉन्सर्ट के तहत उद्घाटन समारोह आयोजित होगा। जिसमें पारंपरिक राजस्थानी कलाकारों की विविधता को दर्शाते हुए, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे।
विश्व के कई नामचीन संगीतकार व कलाकार करेंगे प्रदर्शन
जोधपुर रिफ महोत्सव के निदेशक दिव्य भाटिया ने बताया कि फेस्टिवल में विश्व के कई नामचीन संगीतकार व कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। फेस्टिवल का समापन छह अक्टूबर को होगा। इस पांच दिन के संगीत महोत्सव में शहरवासी व अन्य लोग ना केवल विश्व स्तरीय संगीत सुन पाएंगे बल्कि जड़ों को भी समझ पाएंगे। इस बार नई पीढ़ी के साथ ही रोमांचक ओर नवीन शैली का आदान-प्रदान ख्याति प्राप्त और स्थानीय कलाकार करेंगे। इस बार उज्बेकिस्तान कजाकिस्तान, भूटान, कनाडा के कलाकार भी यहां पर परफॉर्म करते हुए नजर आएंगे। मां-बेटी की जोड़ी गंगा व सुंदर कीर्ति, राजस्थान की डांगी सिस्टर्स प्रेम और अनीता भी परफॉर्म करेंगी। मीर कम्युनिटी के युवा कलाकार सनावड़ा से बरकत भी मंच पर होंगे। उनकी जांगड़ा गायकी कभी राजपूत योद्धाओं के युद्ध में गाई जाती थी। अदाकारी और आवाज़ के लिए खास पहचान बना चुके सूफी गायक सावन खान और लाखा खान भी इस बार आर्टिस्ट पैनल में हैं। इस बार कनाडा के ल्यूक वॉलेस और लंदन की रोसा सेसिलिया भी शामिल होंगे।
(Udaipur Kiran) / सतीश
