
हरिद्वार, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । स्थानीय महिलाओं ने ज्वालापुर स्थित एक होटल में तीज महोत्सव का आयोजन किया। महोत्सव में नृत्य, खेल, लघु नाटिका, तीज क्वीन, मेंहदी क्वीन आदि कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना से किया गया।
कार्यक्रम की आयोजक व संचालिका किरण भाटिया ने कहा कि तीज का इंतजार प्रत्येक महिला को रहता है। तीज का त्यौहार अपने परिवार की खुशहाली के लिए मनाया जाता है। अपनी संस्कृति और संस्कार को नहीं भूलना चाहिए। सांस्कृतिक कार्यक्रम में यति, यादविक, ऋचा शर्मा, दिशा आहूजा ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। जज की भूमिका ललिता आहूजा, मधु सेठ, मंजू गिरधर और कंचन गौतम ने निभाई। तीज क्वीन में ऋचा शर्मा ने प्रथम, पिंकी ने द्वितीय और आकांक्षा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मेहंदी क्वीन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सोनू राजपूत, द्वितीय स्थान शालिनी गर्ग, तृतीय स्थान बीना प्राप्त किया।
इस अवसर पर किरण भाटिया, रीता, हेमा जोशी, नीलम ढींगड़ा, इंदु अरोड़ा, रजनी भाटिया, आंचल, मधु अरोड़ा, नीलम शर्मा, रेखा, सुषमा, रश्मि, आयुषी, आकांक्षा, पिंकी, मंजू वाधवा, स्नेहलता, ममता, मंजू भारती, पूजा, बीना बिष्ट, निर्मल, कृष्णा, सारिका, सोनू राजपूत, शालिनी, अनुपमा, पूनम, गरिमा, ऋचा, कविता आदि उपस्थित रहीं।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
