Bihar

सरकारी विद्यालय का ताला तोड़ कर चावल बर्तन की चोरी

प्रतीकात्मक तस्वीर

पूर्वी चंपारण,07 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिले के संग्रामपुर प्रखंड के उत्तरी भवानीपुर पंचायत के ठिकाहा उत्क्रमित मध्य विद्यालय में शनिवार की रात्रि ताला तोड़ कर लगभग अठाइस बोरा एमडीएम का चावल,ध्वनि विस्तारक यंत्र,चार गैस सिलिंडर व बर्तन चोरी कर लेने का मामला सामने आया हैं।

चोरी की सूचना उस समय लगी जब रविवार की सुबह ग्रामीणों ने विद्यालय के कार्यालय का ताला टूटा पाया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना प्रभारी प्रधान शिक्षक रीता कुमारी को दी जब वह विद्यालय पहुंची तो चोरी की घटना देख कर दंग रह गयी और इसकी जानकारी 112 टीम को दी। इस मामले में सबसे दिल चस्प पहलू यह हैं कि विद्यालय के अगल बगल में घर भी हैं लेकिन चोरी की भनक किसी को नही लगी। जबकि विद्यालय के कैम्पस में किसी चार पहिए वाहन आने की निशान साफ साफ बता रहा हैं कि चोर किसी चार पहिए वाहन से आकर सभी समानों को चुरा कर ले गए लेकिन अगल बगल के किसी को भी इसकी भनक तक नहीं लगी।

प्रभारी प्रधान शिक्षिका ने बताया इसकी सूचना पुलिस को दे दी गयी हैं। अब सवाल यह उठता हैं कि गांव के सटे इस विद्यालय में चोरी हुई और लोग बेखर रहे। ग्रामीण बताते हैं कि विद्यालय में न तो बाउंड्री वाल हैं न तो सुरक्षा के साधन।ग्रामीण यह भी बताते हैं विद्यालय में छूट्टी होने के बाद पांच बजे से विद्यालय के अगल बगल में असमाजिक तत्वों का रात्रि के दस बजे तक जमावड़ा रहता हैं पुलिस यदि घटना के दिन का मोबाइल टावर लोकेशन निकाले तो घटना का खुलासा किया जा सकता हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top