Madhya Pradesh

खाता धारकों के खातों को सुरक्षित एवं प्रचलित रखने के लिये री-केवायसी बहुत जरूरीः आरबीआई महाप्रबंधक

भारतीय स्टेट बैंक एवं मप्र ग्रामीण बैंक द्वारा जन सुरक्षा कैंप

विदिशा, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में ग्राम पंचायत खामखेडा में गुरुवार को भारतीय स्टेट बैंक एवं मप्र ग्रामीण बैंक द्वारा जन सुरक्षा कैंप लगाया गया, जिसमें भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) के महाप्रबंधक हेमंत सोनी उपस्थित ग्राहकों एवं आम जन को बताया कि भारतीय रिजर्व बैंक के नियम के अनुसार 10 साल बाद खाते को अपडेट किया जाता है अपडेट करने के लिए री- केवायसी बहुत आवश्यक है। अगर हम केवायसी नहीं करवाएंगे तो हमारा खाता असुरक्षित हो जाएगा। खाते मे केवायसी नहीं होने पर शासन द्वारा मिलने बाली हितग्राही मूलक योजनाओं का पैसा खाते में आ तो जाएगा किंतु हितग्राही पैसा निकाल नहीं पाएगा, इसलिये री- केवायसी कराना बहुत जरूरी है। उन्होंने बताया कि केवायसी की प्रक्रिया बहुत साधारण है, कियोस्क सेंटर पर पहुंचकर केवायसी कराना होता है।

भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक विनय कुमार ने बताया कि जन सुरक्षा कैंप के द्वारा आपकी बैंक आपके द्वारा पहुंचकर आपके गांव में ही खाताधारकों के खातों की री-केवाय सी का कार्य किया जा रहा है। यह बहुत आवश्यक है। सभी खाता धारकों से आग्रह है कि बैंक द्वारा 20 रुपये प्रति वर्ष के मान से प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा बीमा योजना एवं 436 रुपये प्रति वर्ष के मान से प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा एवं अटल पेंशन योजना का लाभ अवश्य लें।

उन्होंने कहा कि आरबीआई के नियमानुसार 10 वर्ष के बाद खाते का री- के.वाय.सी अपडेट होना बहुत जरूरी है जिसके लिए री- के वाय सी करवाना आवश्यक है। इन कैंपों का मुख्य उद्देश्य लोगों को सामाजिक सुरक्षा बीमा योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना तथा खातों में री-के. वाय. सी. एवं अप्रचलित खातों के के.वाय.सी. को अपडेट कर उन्हें प्रचिलित करने से संबंधित लाभ एवं महत्वपूर्ण जानकारियों से अवगत कराना है।

उन्होंने बताया कि अभी तक जिले मे 577 ग्राम पंचायतों मे से 332 मे जन सुरक्षा शिविर का आयोजन किया जा चुका है एवं 30 सितम्बर 2025 तक शेष 245 ग्राम पंचायतों मे प्रतिदिन प्रति – प्रति विकास खंण्ड एक शिविर आयोजित हो रहे है। यदि कोई व्यक्ति कैम्प मे आने से रह गया है तो वह अपनी निकट की शाखा में या कियोस्क सेंटर पर जाकर केवायसी करा सकते हैं।

कार्यक्रम में लीड बैंक प्रबंधक भगवान सिंह बघेल, जनपद सदस्य आनंद वघेल एवं ग्राम पंचायत सरपंच मनोज सोलंकी मुख्य रूप से उपस्थित रहे। जनपद सदस्य आनंद बघेल द्वारा मुख्य अतिथियों को साफा पहनाकर उनका स्वागत एवं सम्मानित किया गया।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top