



री-भोई (मेघालय), 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । जवाहर नवोदय विद्यालय (जेएनवी), निआंगबाड़ी, री-भोई में वार्षिकोत्सव समारोह सह सामान्य निकाय बैठक एवं पेरेंट-टीचर काउंसिल (पीटीसी) गठन का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्रों, अभिभावकों, शिक्षकों और गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में विद्यालय प्रांगण उल्लास और सांस्कृतिक रंगों से सराबोर हो गया। कार्यक्रम में लगभग 250 अभिभावकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
सोमवार को विद्यालय के प्रधानाचार्य शांति कुमार ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में री-भोई जिला के जिला उपायुक्त अभिलाष बरनवाल उपस्थित रहें । कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत गीत के साथ हुई जिसके पश्चात विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियां मंचित की गईं। जिनमें सांस्कृतिक फ्यूजन, भरतनाट्यम नृत्य, खासी नाटक, खासी नृत्य, हिंदी नाटक एवं जूनियर बालिकाओं का समूह नृत्य शामिल थे। इन कार्यक्रमों ने उपस्थित जनसमूह को भावविभोर कर दिया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य शांति कुमार ने मुख्य अतिथि एवं अभिभावकों का स्वागत किया और 2024-25 सत्र की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए विद्यालय की शैक्षणिक, सहशैक्षणिक एवं भौतिक उपलब्धियों की जानकारी दी। अपने संबोधन में मुख्य अतिथि बरनवाल ने जेएनवी निआंगबाड़ी को क्षेत्र का एक प्रमुख शैक्षणिक संस्थान बताया जो छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए समर्पित है। उन्होंने विद्यालय परिवार की सराहना करते हुए कहा कि यह संस्थान विविध सांस्कृतिक पृष्ठभूमियों से आए छात्रों को एक साझा मंच प्रदान करता है।
सांस्कृतिक कार्यक्रम के उपरांत प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें शैक्षणिक, सांस्कृतिक और खेलकूद में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के समापन के पश्चात विद्यालय में सामान्य निकाय बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें सत्र 2025-26 के लिए नई पेरेंट-टीचर काउंसिल (पीटीसी) का गठन किया गया। बैठक के दौरान अभिभावकों ने पिछले सत्र में विद्यालय में हुए सकारात्मक परिवर्तनों की सराहना की, साथ ही कुछ समस्याओं जैसे जल आपूर्ति की कमी, आवासीय व्यवस्था में सुधार तथा बिजली की अनियमितता पर चिंता जताई। प्रधानाचार्य शांति कुमार ने सभी मुद्दों को गंभीरता से सुना और विश्वास दिलाया कि इन समस्याओं के समाधान के लिए प्रशासन के सहयोग से ठोस कदम उठाए जा रहे हैं।
इस सफल आयोजन के साथ विद्यालय एवं अभिभावकों ने मिलकर छात्रहित में सतत सहयोग और समर्पण के साथ आगे बढ़ने का संकल्प लिया।
(Udaipur Kiran) / असरार अंसारी
