West Bengal

आरजी कर मेडिकल की एक और छात्रा की मौत, प्रेमी डॉक्टर पर जहर देने का आरोप

कोलकाता, 13 सितम्बर (Udaipur Kiran) । आरजी कर मेडिकल कॉलेज की एक और छात्रा की मौत से हड़कंप मच गया है। मृतका दक्षिण दिनाजपुर जिले के बालुरघाट की रहने वाली थी और एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही थी। इस मामले में परिवार ने मालदा मेडिकल कॉलेज के एक जूनियर डॉक्टर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। फिलहाल, इंग्लिश बाजार थाने की पुलिस जांच में जुटी है।

जानकारी के अनुसार, छात्रा की पहचान अनिंदिता के रूप में हुई है। उसकी दोस्ती सोशल मीडिया पर मालदा मेडिकल कॉलेज के छात्र उज्जवल से हुई थी, जो आगे चलकर प्रेम संबंध में बदल गई। बीते सोमवार को अनिंदिता अपने प्रेमी से मिलने मालदा गई थी। दोनों एक होटल में ठहरे थे, जहां अचानक वह बीमार पड़ गई। इसके बाद उसे मालदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत बिगड़ने पर उसे कोलकाता ले जाने के दाैरान शुक्रवार देर रात रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

अनिंदिता की मां ने शनिवार को कहा है कि उनकी बेटी को जबरन जहर पिलाया गया। आराेप लगाया कि मेरी बेटी को जहर खिलाकर मारा गया है। आरोपित को सख्त सजा मिलनी चाहिए। परिवार ने यह भी आरोप लगाया कि अनिंदिता गर्भवती थी और वह उज्जवल से रजिस्ट्री विवाह करने की मांग कर रही थी। इसी को लेकर दोनों के बीच विवाद चल रहा था। परिवार का कहना है कि उज्जवल अक्सर मानसिक रूप से उसे प्रताड़ित करता था।

अनिंदिता के परिजनों ने इंग्लिश बाजार थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद से आरोपित डॉक्टर फरार है और उसकी तलाश की जा रही है।

मालदा मेडिकल कॉलेज के वाइस प्रिंसिपल डॉक्टर प्रसेंजीत बर ने कहा, मुझे इस घटना की जानकारी नहीं थी। जांच के बाद ही पूरी स्थिति साफ हो पाएगी।

यह मामला ऐसे समय में सामने आया है जब आरजी कर अस्पताल की महिला डॉक्टर के साथ हुए बलात्कार और हत्या की गुत्थी अब तक सुलझ नहीं पाई है। इस नई घटना ने मेडिकल छात्रों और स्वास्थ्य जगत में सनसनी फैला दी है।——————–

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top