रेवाड़ी, 11 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के गांव खेड़ा मुरार में गुरूवार रात को एक 24 वर्षीय युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है। युवक के माथे पर गोली का निशान है और उसके हाथ में देसी कट्टा मिला है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर बावल के सरकारी अस्पताल भिजवा दिया है।
जानकारी के अनुसार ग्रामीणों को गांव के बाहर नहर के पास एक युवक का शव पड़ा हुआ दिखाई दिया, जिसके माथे पर गोली लगी हुई थी। युवक की पहचान खेड़ा मुरार गांव निवासी राजेंद्र पुत्र रतिराम के रूप में हुई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। देर रात पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर बावल के सरकारी अस्पताल भिजवा दिया। मृतक के पास से एक देसी कट्टा बरामद हुआ है।
हालांकि युवक के हाथ में कट्टा मिला है, लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि यह हत्या का मामला हो सकता है। पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है। ग्रामीणों ने बताया कि राजेंद्र की शादी छह साल पहले हुई थी, लेकिन पत्नी से अनबन के चलते दोनों अलग हो गए थे। पंचायती समझौते के जरिए तलाक हो चुका था। उसके पिता की भी दो साल पहले बीमारी से मौत हो चुकी है। वर्तमान में राजेंद्र अपनी मां के साथ अकेले रह रहा था और खेती-बाड़ी करता था।
(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला
