Haryana

रेवाड़ीः दिल्ली-जयपुर हाईवे पर अवैध हथियार के साथ युवक गिरफ्तार

रेवाड़ी, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । रेवाड़ी पुलिस ने दिल्ली-जयपुर हाईवे पर रेलवे पुल के नीचे एक युवक को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से देसी पिस्टल और दो कारतूस बरामद हुए हैं। पुलिस ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।

रेवाड़ी के कसौला थाना पुलिस के जांच अधिकारी एसआई फकरूदीन ने बुधवार को बताया कि सीआईए धारूहेड़ा टीम मंगलवार शाम को एनएच-48 पर गश्त पर थी। इस दौरान उन्हें सूचना मिली कि दिल्ली-जयपुर हाईवे पर रेलवे पुल के नीचे एक युवक अवैध हथियार के साथ खड़ा है। सूचना मिलने के बाद तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को काबू कर लिया। आरोपी की पहचान कमालवास गांव निवासी रितिक के रूप में हुई है। उसके पास से एक देसी पिस्टल मिला है जो लोडेड था। साथ ही उसके पास से दो कारतूस भी बरामद किए गए हैं। पुलिस के अनुसार रितिक ने अभी तक किसी वारदात को अंजाम नहीं दिया है। इसका कोई आपराधिक रिकार्ड भी नहीं है। आरोपी का पिता गांव में ही खेती-बाड़ी का काम करता है। पुलिस जांच में जुटी हुई है।

—————

(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला

Most Popular

To Top