
हिंद की चादर तीसरी शहीदी यात्रा पहुंची रेवाड़ी
रेवाड़ी, 16 नवंबर (Udaipur Kiran) । गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में फरीदाबाद से चली हिंद की चादर तीसरी शहीदी यात्रा का रविवार को रेवाड़ी जिला में आगमन पर श्रद्धापूर्वक स्वागत किया गया। शहीदी यात्रा के साथ शहर भर में नगर कीर्तन निकाला गया और विभिन्न स्थानों पर संगत ने पुष्प वर्षा कर यात्रा का अभिनंदन किया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। धार्मिक माहौल के साथ वाहे गुरु जी का खालसा, वाहे गुरु जी की फतेह के जयकारों के साथ पूरा दिन पीतल नगरी गुंजायमान रही।
गुरुग्राम जिला से रेवाड़ी जिला की सीमा में शहीदी यात्रा का आगमन होने पर रेवाड़ी जिला के गुरुद्वारा प्रबंधन समिति सदस्यों द्वारा यात्रा का स्वागत किया गया। पंज प्यारों की अगुवाई में यात्रा का रेवाड़ी शहर के दिल्ली रोड उत्तम नगर स्थित गुरुद्वारा में सबसे पहले आगमन हुआ। रेवाड़ी पहुंचने पर भाजपा जिलाध्यक्ष डा वंदना पोपली व एसडीएम सुरेश कुमार ने यात्रा का भावपूर्ण तरीके से अभिवादन किया। भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार हमारी महान विभूतियों के त्याग व समर्पण का संदेश आमजन तक पहुंचाने में प्रभावी रूप से अपना दायित्व निभा रही हैं। गुरु तेग बहादुर जी के बलिदान की गौरवमयी गाथा का ज्ञान हर आमजन मानस तक पहुंचाने के लिए शहीदी यात्रा युवा शक्ति को सार्थक संदेश देने में सशक्त माध्यम बन रही है। उन्होंने यात्रा के साथ चल रही संगत को प्रसाद वितरित भी किया।
गुरुद्वारा संत कुटिया से यात्रा जलपान ग्रहण करने के बाद धारूहेड़ा चुंगी होते हुए बस स्टैंड रोड से अग्रसेन चौक पर पहुंची। अग्रसेन चौक पर गतका पार्टी द्वारा हैरतअंगेज करतब दिखाए गए। अग्रसेन चौक से नगर कीर्तन के साथ शहीदी यात्रा भाड़ावास गेट से पुरानी सब्जी मंडी, घंटेश्वर मंदिर, गोकल गेट, रेलवे स्टेशन चौक से रेलवे रोड स्थित सिंह सभा गुरुद्वारा पहुंची। जिला के सिख समाज की ओर से जगह-जगह जलपान और प्रसाद की व्यवस्था की गई। सिंह सभा गुरुद्वारा में लंगर की व्यवस्था की गई। इसके बाद गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में निकाली गई यात्रा नाईवाली चौक से नारनौल के लिए प्रस्थान कर गई। वहीं यात्रा के आगमन पर शहरवासी अपार श्रद्धाभाव से गुरु ग्रंथ साहिब के दर्शनार्थ बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला