
रेवाड़ी, 18 सितंबर (Udaipur Kiran) । पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग हरियाणा के तत्वावधान में गुरुवार को ‘विरासत की हिफाजत’ थीम के साथ जिले के पीएम श्री राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों ने हेरिटेज साइट सोलाह राही तालाब एवं बड़ा तालाब का भ्रमण किया तथा वहां सफाई की। इसमें पीएम श्री राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयबोरिया कमालपुर, राजकीय मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गढी बोलनी, पिथडावास एवं गुड़ियानी के विद्यालयों से छठी से बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने भाग लिया।
इस भ्रमण के दौरान विद्यालयों के विद्यार्थियों की पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित करवाई गई। छठी से आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों में राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गुड़ियानी के जितेश ने प्रथम, राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पिथडावास के आयुष ने द्वितीय, राजकीय मांडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बोडिया कमालपुर की काजल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा नौवीं से बारहवीं के विद्यार्थियों में राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गढ़ी बोलनी के ईश्वर शर्मा प्रथम, राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बोडिया कमालपुर हशे द्वितीय, राजकीय मांडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बोडिया कमालपुर की पायल तृतीय स्थान पर रहे।
विद्यार्थियों ने आउटरिच कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर भाग लिया। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी अशोक कुमार नामवाल ने विद्यार्थियों को हेरिटेज साइट्स के महत्वता के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रकार के क्रियाकलाप शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए सहायक होते हैं और अपने सांस्कृतिक एवं संस्कार के ज्ञान में वृद्धि होती है। इस मौके पर उप जिला शिक्षा अधिकारी राजेंद्र शर्मा एवं डीओसी अमित कुमार ने भी बच्चों का मार्गदर्शन दिया।
—————
(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला
