
रेवाड़ी, 30 सितंबर (Udaipur Kiran News) । हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय राव बिरेंद्र सिंह की पुण्यतिथि पर मंगलवार को उनकी समाधि स्थल पर पहुंच कर बावल के विधायक डॉ. कृष्ण कुमार ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
विधायक डॉ. कृष्ण कुमार ने कहा कि राव बिरेंद्र सिंह बेदाग साफ छवि के नेता थे और उन्होंने कभी भेदभाव की राजनीति नहीं की। वह एक व्यक्तित्व ही नहीं, बल्कि एक संस्था थे। उन्होंने कहा कि उनके दिखाए मार्ग पर चलकर ही उनके पुत्र केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह पूरे समाज को साथ लेकर बिना भेदभाव के कार्य कर रहे हैं। वहीं, देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में सरकार बिना भेदभाव के अंत्योदय की भावना से अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने के दृष्टिगत जनकल्याणकारी योजनाएं चला रही है। हर पात्र व्यक्ति को सरकार की योजनाओं का सीधा लाभ मिल रहा है। इस मौके पर भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने भी श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन किया। इस मौके पर भाजपा नेता डॉ. अरविंद यादव, सरपंच देवेंद्र यादव नारायणपुर, पूर्व जिला पार्षद आजाद सिंह नाधा, उपाध्यक्ष जीतू चेयरमैन आदि मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला
