Haryana

रेवाड़ी: आउट ऑफ स्कूल बच्चों के लिए खोले जाएंगे 12 स्पेशल ट्रेनिंग सेंटर: राहुल मोदी

रेवाड़ी, 8 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले में सर्वे के दौरान 363 आउट ऑफ स्कूल बच्चों की पहचान हुई है। इन बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने के लिये 12 स्पेशल ट्रेनिंग सेंटर खोले जाएंगे, जिनमें इन बच्चों को वालंटियर द्वारा शिक्षा मुहैया कराई जाएगी।

एडीसी राहुल मोदी ने मंगलवार को शिक्षा विभाग के आउट ऑफ स्कूल बच्चों के संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी, जिला परियोजना संयोजक तथा खंड शिक्षा अधिकारी के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि विभाग के निर्देशानुसार सभी आउट ऑफ स्कूल बच्चों को मिड डे मील, हेल्थ चैकअप जैसी सुविधा दी जाएं। छह माह के इस विशेष प्रशिक्षण के बाद सभी बच्चों को मुख्यधारा से जोड़ा जाएगा।

इसमें विद्यालय स्तर से लेकर जिला स्तर पर सबकी अहम भूमिका रहेगी। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी पूरी लगन से अपनी जिम्मेवारी निभाएं ताकि इन आउट ऑफ स्कूल बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ा जा सके। एडीसी ने खंड शिक्षा अधिकारी बावल व रेवाड़ी को निर्देश दिये कि चिह्नित बच्चों के स्थान पर जाकर मॉनिटरिंग करें। उन्होंने कहा कि समुचित व्यवस्था के बारे जिला शिक्षा अधिकारी, जिला परियोजना संयोजक, समग्र शिक्षा तथा खंड शिक्षा अधिकारी की अगले सप्ताह फिर से समीक्षा बैठक आयोजित की जायेगी।

इस मौके पर कार्यवाहक जिला शिक्षा अधिकारी-सह-जिला परियोजना संयोजक राजेन्द्र शर्मा, उप अधीक्षक प्रदीप कुमार, एपीसी कृष्ण, एपीसी हेमंत कुमार, एपीसी सुन्दर सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी बावल, जाटूसाना, खोल, नाहड़ व रेवाड़ी तथा बीआरपी रामानंद, सरिता कुमारी, ज्योति कुमारी आदि मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला

Most Popular

To Top