Haryana

रेवाड़ीः विकास कार्यों को तय समय में पूरा करवाएं अधिकारीःकृष्ण कुमार

बावल में अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा बैठक करते विधायक डा कृष्ण कुमार।

रेवाड़ी, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । रेवाड़ी के बावल स्थित लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में विकास कार्यों को लेकर शुक्रवार को बावल के विधायक डॉ कृष्ण कुमार की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई। बैठक में विभागीय अधिकारियों ने विकास कार्यों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की।

विधायक डॉ कृष्ण कुमार ने कहा कि बावल क्षेत्र में विकास कार्यों की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। बावल के विकास कार्यों को तीव्रता के साथ पूरा करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह की अगुवाई में बावल क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाएं मजबूत होने से क्षेत्र में आमजन को सभी स्वास्थ्य सुविधाएं मिलने लगी है।

उन्होंने कहा कि बावल क्षेत्र के सभी मुद्दों और समस्याओं को खत्म करने के लिए तत्पर है और विधानसभा में भी बावल की आवाज को जोर शोर से उठाया जाता है। विधायक ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी विकास कार्यों को तय सीमा में पूरा करवाएं, ताकि सरकार की योजनाओं को अमलीजामा पहनाया जाए। वहीं विधायक ने समीक्षा बैठक अब हर महीने आयोजित करने का निर्णय भी लिया। इस मौके पर विधायक डॉ कृष्ण कुमार ने जन समस्याएं सुनकर मौके पर समाधान भी करवाया।

—————

(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला

Most Popular

To Top