Haryana

रेवाड़ी: बदमाशों ने की रेलवे वेंडर को मौत के घाट उतारा

रेवाड़ी, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिला रेवाड़ी में कसौला थाने के गांव बोलनी में बुधवार रात को बदमाशों ने एक रेलवे वेंडर की हत्या कर दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी हुई है। कसौला पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गांव बोलनी के रहने वाला 35 वर्षीय योगेश अपने दो अन्य दोस्तों के साथ बुधवार रात को गांव के ही शराब के ठेके के पास शराब पी रहा था। शराब पीते समय किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इस बीच बदमाशों ने योगेश पर हमला बोल दिया, जिससे योगेश गंभीर रूप से घायल हो गया।

ग्रामीणों ने योगेश को शहर के एक प्राइवेट अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत करार दे दिया। सूचना मिलने के बाद कसोला थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। योगेश अपने पिता का इकलौता बेटा था। जिसकी शादी करीब चार साल पहले हुई थी। योगेश की तीन साल की एक बेटी है।

—————

(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला

Most Popular

To Top