Haryana

रेवाड़ीः नकाबपोश बदमाशों ने सीआरपीएफ के रिटायर्ड एसआई की तेजधार हथियार से की हत्या

मृतक निहाल सिंह

रेवाड़ी, 7 अगस्त (Udaipur Kiran) । रेवाड़ी जिले में गुरूवार तड़के नकाबपोश बदमाशों ने घर में घुसकर सीआरपीएफ के रिटायर सब इंस्पेक्टर की हत्या कर दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर खोल थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सामान्य अस्पताल में भिजवा दिया है। फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम ने भी घटना स्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया है। पुलिस जांच में जुटी हुई है।

पुलिस के अनुसार, रेवाड़ी के गांव जैनाबाद में सीआरपीएफ के रिटायर सब इंस्पेक्टर 65 वर्षीय निहाल सिंह अपने घर में सो रहे थे। गुरूवार तड़के मोटरसाईकिल पर दो युवक आए। उन्होंने निहाल सिंह के घर का दरवाजा खटखटाया। निहाल सिंह ने जैसे ही दरवाजा खोला उन्होंने तेजधार हथियारों से निहाल सिंह पर हमला शुरू कर दिया। उन्होंने तेजधार हथियारों से गर्दन और सीने पर ताबड़तोड़ वार किए। इस दौरान निहाल सिंह के चिल्लाने की आवाज सुनकर निहाल सिंह की पत्नी व बेटा आए तो दोनों बदमाश मौके से फरार हो गए। शोर मचाने पर आसपास के लोग भी इकट्ठे हो गए। तब तक निहाल की मौत हो चुकी थी। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मृतक की पत्नी ने पुलिस को बताया है कि हत्या करने आए बदमाशों ने चेहरे पर नकाब बांध रखे थे। दोनों एक बाइक पर आए थे। अंधेरे का फायदा उठाकर दोनों मौके से फरार हो गए।

पुलिस के अधिकारी ने बताया कि आरोपिताें की तलाश में आसपास के क्षेत्रों में नाकाबंदी की जा रही है। गांव में लगे सीसीटीवी कैमरों को जांचा जा रहा है। अधिकारी घटना को गंभीर मानते हुए जल्द खुलासा करने का दावा कर रहे हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला

Most Popular

To Top