
रेवाड़ी, 19 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । रेवाड़ी के विधायक लक्ष्मण सिंह यादव के नेतृत्व में आई लव रेवाड़ी टीम द्वारा शुरू किए स्वच्छता अभियान के 52 सप्ताह पूरे होने पर रविवार को रेजांगला शहीद स्मारक पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। टीम द्वारा पहले शहीद स्मारक की साफ सफाई की गई। इसके बाद दीप जलाकर वीर शहीदों को नमन किया गया।
विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने वीर शहीदों को नमन करते हुए कहा कि शहीदों की बदौलत ही हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं। हमें उनकी शहादत को कभी नहीं भूलना चाहिए। उन्होंने लोगों से दीपावली पर दो दीये और जलाने का आह्वान करते हुए कहा कि हमें एक दीया वीर शहीदों के नाम का और एक दीया स्वच्छता के नाम जरूर जलाएं। जिस तरह हम दीपावली पर अपने घरों, कार्यालयों और प्रतिष्ठानों की सफाई करते हैं वैसे ही हमें हर रोज अपने आसपास गली, मोहल्ला, सार्वजनिक स्थानों आदि की भी सफाई करनी चाहिए।
विधायक ने आई लव रेवाड़ी टीम के सभी सदस्यों की सराहना करते हुए कहा कि करीब एक साल पहले इस टीम द्वारा चलाए गए सफाई अभियान के परिणाम अब दिखाई देने लगे हैं। अब रेवाड़ी शहर में साफ सफाई नजर आने लगी है। शहर के चौक चौराहे और सड़कों पर कूड़े के ढेर अब नहीं देखते हैं जिसका पूरा श्रय आई लव रेवाड़ी टीम और शहर वासियों को जाता है। उन्होंने ऐसे ही लगातार सफाई अभियान चलाने और अधिक से अधिक लोगों की इसमें भागीदारी होने का आह्वान करते हुए लोगों को दीपों के त्यौहार दीपावाली की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने देशभक्ति गीतों से जोश भरने के साथ.साथ योगासन की विभिन्न क्रियाएं की। वहीं भजन टीम ने रामधुन से माहौल को भक्तिमय बना दिया।
विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने भी बजाओ ढोल स्वागत में मेरे प्रभु राम आये हैं, भजन सुनाया। विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने सभी लोगों से सफाई अभियान में भागीदार बनने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि जब सभी मिलकर सफाई अभियान में अपना योगदान देंगे तो निश्चित ही रेवाड़ी स्वच्छता के मामले में सबसे आगे नजर आएगा। उन्होंने कहा कि यह सब केवल सरकार या प्रशासन से संभव नहीं होगा। इसमें सभी की जनभागीदारी बहुत जरूरी है, इसलिए रेवाड़ी को साफ और सुंदर बनाने में हर नागरिक अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए लगातार सहयोग करें। इस अवसर पर आई लव रेवाड़ी की टीम सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला
