Haryana

रेवाड़ी: देश में हरियाणा का दुग्ध उत्पादन में प्रमुख स्थान: डा कृष्ण कुमार

वीटा के मिल्क चिलिंग सेंटर का निरीक्षण करते हुए विधायक बावल डा. कृष्ण कुमार।

-विधायक ने वीटा के मिल्क चिलिंग सेंटर का किया निरीक्षण।

रेवाड़ी, 30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । देश में हरियाणा प्रदेश का दुग्ध उत्पादन में प्रमुख स्थान है। प्रदेश की पहचान प्राचीन समय से ही ‘जहां दूध दही का खाना, ये मेरा हरियाणा’ के रूप में रही है। सरकार भी मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में दूध की उत्पादकता बढ़ाने को लेकर कार्य कर रही है। यह बात गुरुवार को विधायक डॉ. कृष्ण कुमार ने बावल स्थित वीटा के मिल्क चिलिंग सेंटर का निरीक्षण के दौरान कही।

विधायक डा. कृष्ण कुमार ने सेंटर में अधिकारियों से मिल्क की क्वालिटी और पूरे प्रोसेस के बारे में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने मिल्क सेंटर में सफाई व्यवस्था व कर्मचारियों को दी जा रही सुविधाओं के बारे में भी जानकारी लेते हुए दिशा निर्देश दिए। विधायक ने कहा कि पशुपालकों के लिए सरकार ने अनेक कल्याणकारी योजनाएं चला रखी है। इन योजनाओं का पशुपालकों को लाभ उठाने के लिए पंजीकरण जरूर करना चाहिए। इस मौके पर भाजपा बावल मंडल अध्यक्ष रमेश तथा पूर्व सरपंच भीम सिंह झाबुआ भी मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला

Most Popular

To Top