Haryana

रेवाड़ीः स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर उपायुक्त ने अधिकारियों को दिए निर्देश

रेवाड़ी में स्वतंत्रता दिवस समारोह से संबंधित बैठक की अध्यक्षता करते डीसी अभिषेक मीणा।

रेवाड़ी, 4 अगस्त (Udaipur Kiran) । रेवाड़ी जिला मुख्यालय पर मनाए जाने वाले 79वें जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर सोमवार को उपायुक्त अभिषेक मीणा ने जिला सचिवालय सभागार में संबंधित अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

उपायुक्त अभिषेक मीणा ने बताया कि इस बार स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन अनाज मंडी परिसर में होगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी देश के आजादी के राष्ट्रीय पर्व में गरिमामयी उत्कृष्ट व बेहतरीन कार्यक्रमों का चयन किया जाए।

उपायुक्त ने निर्देश दिए कि स्वतंत्रता दिवस समारोह के तहत आवश्यक व्यवस्थाएं समन्वय से पूर्ण करते हुए स्वास्थ्य मानकों की पालना सुनिश्चित करते हुए पूरी की जाएं। उन्होंने कहा कि रेवाड़ी जिला मुख्यालय सहित उपमंडल कोसली व बावल में भी स्वतंत्रता दिवस समारोह गरिमामयी व भव्य तरीके से मनाया जाएगा। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे मार्च पास्ट, सांस्कृतिक कार्यक्रमों सहित अन्य गतिविधियों की तैयारियों पर विशेष ध्यान दें ताकि दर्शक समारोह के दौरान देशभक्ति से ओतप्रोत और मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद ले सकें।

उन्होंने स्वतंत्रता दिवस समारोह स्थल की साफ-सफाई, सौंदर्यकरण, साज.सज्जा, स्वागत गेट, आसपास की सडक़ों की मरम्मत, स्टेज प्रबंधन, मार्च पास्ट, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारी को लेकर भी दिशा-निर्देश दिए। स्वतंत्रता दिवस समारोह से संबंधित अंतिम रिहर्सल 13 अगस्त को आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा कि समारोह के सफल आयोजन में सभी अधिकारीगण अपनी नैतिक जिम्मेदारी का निवर्हन ईमानदारी से करें। इस बैठक में एडीसी राहुल मोदी, एसडीएम रेवाड़ी सुरेश कुमारए सीटीएम जितेंद्र कुमारए डीआरओ प्रदीप देशवालए डीआईपीआरओ दिनेश कुमार, डीआईओ सचिन कुमार, डीपीसी राजेंद्र शर्मा, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रभारी एवं कार्यवाहक प्राचार्या डा, ज्योत्सना यादव, पूनम यादव सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला

Most Popular

To Top