रेवाड़ी, 2 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के संस्थापक डॉ.बलिराम हेडगेवार को भारत रत्न से सम्मानित करने की मांग को लेकर गुरूवार को रेवाड़ी के स्वयंसेवकों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा है। इस पत्र में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को एक अनुशासित संगठन बताते हुए लिखा है कि डॉ हेडगेवार को भारत रत्न से अलंकृत करने से देश के लाखों स्वयंसेवकों का सम्मान होगा।
स्वयंसेवकों ने प्रधानमंत्री से चिट्ठी में निवेदन किया है कि स्वयंसेवक आशा करते हैं कि इस निवेदन पर आप गंभीरता से विचार करेंगे और निकट भविष्य में यह सपना साकार होगा। उन्होंने कहा है कि डॉ हेडगेवार का संपूर्ण जीवन राष्ट्रभक्ति, सेवा और संगठन को समर्पित रहा है। उनका उद्देश्य केवल एक संगठन खड़ा करना नहीं था, बल्कि उस संगठन के माध्यम से राष्ट्र के हर नागरिक में अनुशासन, निष्ठा और त्याग की भावना जागृत करना था। आज यह सर्वविदित है कि आरएसएस के लाखों स्वयंसेवक देश के कोने-कोने में समाज सेवा, शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण संरक्षण, प्राकृतिक आपदा राहत और सांस्कृतिक उत्थान के कार्यों में निरंतर सक्रिय हैं। यह सब डॉ हेडगेवार की सोच और संकल्प का ही परिणाम है।
स्वयंसेवकों का मानना है कि जिस व्यक्ति की विचारधारा से प्रेरित होकर आज लाखों स्वयंसेवक निस्वार्थ भाव से राष्ट्र की सेवा कर रहे हैं, उस महान पुरुष को देश की सर्वोच्च नागरिक उपाधि भारत रत्न से सम्मानित किया जाना चाहिए। यह केवल डॉ हेडगेवार का ही नहीं, बल्कि उन सभी स्वयंसेवकों और राष्ट्रप्रेमियों का भी सम्मान होगा जो भारत माता की सेवा को सर्वोपरि मानते हैं। पत्र में हस्ताक्षर करने वालों में स्वयंसेवक डॉ सतीश खोला, डॉ वी पी यादव, हुकम सिंह, सुनील ग्रोवर, वीरेंद्र चिल्लर, गणेश दत्त, डॉ सौरभ यादव, विजय गुप्ता, वीरेंद्र गुप्ता सहित अनेक नाम शामिल रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला
