Uttar Pradesh

ड्राइवर की हत्या मामले में फरार आरोपितों के खिलाफ घोषित हुआ पच्चीस—पच्चीस हजार का इनाम

प्रयागराज के धूमनगंज थाने की फोटो

–हत्या में वांछितों को शरण देने वाले भी जायेंगे जेल

प्रयागराज, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । उप्र के प्रयागराज जिले के पुलिस आयुक्त जोगेन्द्र कुमार ने धूमनगंज थाना क्षेत्र में चालक की हुई हत्या के बाद कड़ा कदम उठाते हुए थाना प्रभारी को सस्पेंड कर दिया। इसके साथ ही फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पच्चीस—पच्चीस हजार रूपये का गुरूवार को इनाम घोषित कर दिया है।

पुलिस आयुक्त ने मंगलवार को धूमनगंज क्षेत्र में ईट पत्थर से प्रहार करके रविन्द्र पासी की हत्या मामले में कड़ा कदम उठाते हुए हत्या में नामजद आरोपित मरियाडीह के निवासी हसनैनी, नुरैंन, अली, कामरान, इरफान हुसैन और कैफ के खिलाफ 25—25 हजार का इनाम घोषित कर दिया है। हत्या में फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए सात टीमों का गठन किया है। पुलिस की टीमें हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए संभावित स्थानों पर दबिस दे रही है।

पुलिस आयुक्त ने हत्या मामले में लापरवाही करने वाले धूमनगंज थाना प्रभारी अमर नाथ राय को सस्पेंड कर दिया। धूमनगंज प्रभारी निरीक्षक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक संदेश दिया है। उन्होंने निर्देश दिया है कि फरार आरोपितों को सहयोग देने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल

Most Popular

To Top