
-कोटवा में होटल संचालक की हत्या के बाद गैंग के विरूद्ध एसपी ने की इनाम की घोषणा
पूर्वी चंपारण,19 सितंबर (Udaipur Kiran) ।जिले के कोटवा थाना क्षेत्र के कदम चौक के नजदीक पिछले दिनों तेल चोरी की घटना को अंजाम देने के दौरान विरोध करने गए होटल संचालक के पिता उपेंद्र राय की गोली मारकर हत्या करने वाले बदमाशों की गिरफ्तारी नहीं होने के बाद उनके विरुद्ध इनाम की घोषणा की गई है।इस संबंध में एसपी स्वर्ण प्रभात ने घटना में शामिल पांच बदमाशों के विरुद्ध 10-10 हजार के इनाम की घोषणा की है।
उक्त अपराधी मुजफ्फरपुर जिले के साहेबगंज पकड़ी बाजार का चंदन गिरि , साहेबगंज का विकास राय उर्फ पकौड़ी,देवरिया इमलिया का चंदन कुमार सेमरा साहिबगंज का धीरज कुमार एवं बिजधरी थाना क्षेत्र के सुंदरपुर का जूठन कुमार शामिल है।
एसपी स्वर्ण प्रभात ने उक्त अपराधियों का तस्वीर जारी करते हुए उनके विरुद्ध अपना सरकारी नंबर जारी करते कहा है,कि सूचना देने वाले को 10 रुपए का इनाम दिया जाएगा। बताया गया है कि पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान करते हुए उक्त अपराधियों का सीसीटीवी फुटेज , डीवीआर, टावर डंपिंग के आधार पर पहचान कर ली है जिसके विरुद्ध मुजफ्फरपुर सहित हैदराबाद और दिल्ली में भी छापेमारी की गई लेकिन उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई।
उल्लेखनीय है,कि 15 जुलाई को हुए उक्त हत्याकांड में कोटवा थाने में मृतक के बेटे और होटल संचालक चुटून राय ने कांड संख्या 270 / 25 दर्ज कराया है।हालांकि इस मामले में सभी आरोपी अब तक पुलिस गिरफ्त से बाहर है।
—————
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार
