हिसार, 2 अगस्त (Udaipur Kiran) । स्पेशल स्टाफ पुलिस टीम ने चेन स्नैचिंग के एक मामले में इनामी आरोपित को गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान उत्तर प्रदेश के शामली जिले के मस्तगढ़ निवासी रवींद्र उर्फ शिवा के रूप में हुई है। उप निरीक्षक कृष्ण ने शनिवार काे बताया कि इस संबंध में मॉडल टाउन निवासी मीनाक्षी ने अर्बन एस्टेट थाना में शिकायत दर्ज कराई थी कि 13 मई 2024 की शाम लगभग 10 बजे वह मोंगिया किराना स्टोर पर नोटबुक लेने गई थी। उसी दौरान एक युवक सामान लेने के बहाने स्टोर में आया और अचानक उसके गले में पहना मंगलसूत्र छीनकर अपने साथी के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर फरार हो गया। शिकायत के आधार पर केस दर्ज करके जांच शुरू की गई। पुलिस ने पहले ही इस मामले में एक आरोपित पानीपत निवासी अरविंद उर्फ गुज्जर को गिरफ्तार किया था। अब इस मामले में दूसरे आरोपित रवींद्र उर्फ शिवा की गिरफ्तारी की गई है, जो छीना-झपटी की कई वारदातों में शामिल रहा है। आरोपित से पूछताछ की जा रही है ताकि उसके आपराधिक नेटवर्क व अन्य वारदातों का भी खुलासा हो सके। आरोपित को अदालत में पेश करके पांच दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
